ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के सम अस्पताल में सोमवार शाम आग लग गई। आग में 19 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 120 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से कुछ की हालत गंभीर है। ये ओडिशा में किसी अस्पताल में हुई सबसे भयावह घटनाओं में से एक है। माना जा रहा है कि आग चार मंजिले एसयूएम अस्पताल के प्रथम तल पर स्थिति डायलिसिस वार्ड में बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी। मामले पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गहरा शोक व्यक्त किया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे की पूरी जानकारी राज्य के सीएम से ली है। उन्होंने हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया है।