सीबीआई की विशेष अदालत ने रिश्वत के एक मामले में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस येदियुरप्पा सहित परिवार के अन्य लोगों को भी बरी कर दिया है। येदियुरप्पा पर 40 करोड़ रुपये की घूसखोरी का आरोप था। फैसले के बाद मीडिया से बात करते हुए येदियुरप्पा ने कहा, "मुझे भगवान पर विश्वास था कि मुझे न्याय जरूर मिलेगा और जो मुझे मिल चुका है। मुझे हमेशा से ही न्यायपालिका पर भरोसा रहा है, इस फैसले से लाखों कार्यकर्ताओं को नयी प्ररेणा मिलेगी।" वहीं येदियुरप्पा के वकील ने कहा, "अभियोजन पक्ष हमारे खिलाफ लगाए गए आरोपों को साबित करने में नाकाम रहा, इसलिए सभी को बरी कर दिया गया और सभी बेल बॉन्ड कैंसल कर दिये गए।"