समाजवादी पार्टी में जारी घमासान पर बीजेपी के नेता व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा है कि ये अंतर्कलह पार्टी में नहीं परिवार में है। उन्होंने कहा कि मुलायम का ये दुर्भाग्य है कि उनके सामने ही उनकी अवहेलना की जा रही है। उन्होंने कहा कि यादव परिवार का अंतर्कलह पूरे प्रदेश को ध्वस्त कर रहा है। कलराज मिश्र का कहना है कि यदि मैं ये कहूं कि ये लड़ाई कुर्सी की है, पावर की है, पैसे की है, तो ये अतिश्योक्ति नहीं होगा। कलराज मिश्र ने कहा कि ये लड़ाई यदि जनता के भले के लिए लड़ी जाती तो ज्यादा अच्छा होता।