अरुणाचल की कांग्रेस सरकार एक बार फिर संकट में है। आज ही कांग्रेस के 46 में से 43 विधायक पीपीए में शामिल हो गए हैं। खास बात यह कि बागियों में वर्तमान मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी शामिल हैं। खांडू ने कहा कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करके उन्हें यह सूचना दी है कि हमने कांग्रेस का पीपीए में विलय कर दिया है। अरुणाचल प्रदेश के इसी सियासी संकट पर केंद्रीय मंत्री वेकैया नायडू ने चुटकी लेते हुए कहा है कि -‘ अरुणाचल के लिए आये अच्छे दिन,कांग्रेस के लिए बुरे दिन ’ ।