सोमवार को जिस सम अस्पताल में लगी आग में 21 लोगों ने दम तोड़ दिया था आज उस अस्पताल के ट्रस्टी मनोज रंजन नायक ने भुवनेश्वर में आत्म-समर्पण कर दिया। मनोज रंजन नायक उस 'शिक्षा ओ अनुसंधान चैरिटेबल ट्रस्ट' का चेयरमैन है जिसके द्वारा सम अस्पताल को चलाया जा रहा है। नायक पर नियमों को ताक पर रखकर अस्पताल चलाने का आरोप है। जांच में पता चला कि अस्पताल को बिना अग्नि सुरक्षा मंजूरी के चलाया जा रहा था।