शायरी के साथ अरुण जेटली ने पेश किया बजट

Dainik Jagran 2017-02-01

Views 98

दिवंगत सांसद ई अहमद को श्रद्धांजलि देने के साथ लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। विपक्ष के हंगामें के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में बजट पेश किया। बजट की शुरूआत शायरी से करते हुए जेटली ने कहा, जो बात है नई उससे क्यों डरते हैं आप, इस मोड़ पर घबराकर ने थम जाइये आप जो बात नई उसे अपनाइये आप डरते हैं नई राह पे क्यूं चलने से हम आगे-आगे चलते हैं, साथ आइए आप।' शायरी से वित्तमंत्री का इशारा नोटबंदी की तरफ था। अरूण जेटली ने कहा, 'नोटबंदी से देश को वित्तीय मजबूती मिली है।' शायरी से वित्तमंत्री का इशारा नोटबंदी की तरफ था। अरूण जेटली ने कहा, 'नोटबंदी से देश को वित्तीय मजबूती मिली है।'

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS