दुश्मनों के सीने में गोली उतारने वाले जांबाज फौजी का दिल भी अपने गांव के ग्रामीणों का दर्द देख पसीज गया। उससे रहा नहीं गया और शौचालय निर्माण को 57000 रुपये दान कर दिए। जी हां, सिरमौर जिले (हिमाचल प्रदेश) की बढाना पंचायत के आईटीबीपी जवान विकास ठाकुर का यह सामाजिक सरोकार प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में चर्चा में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में इस जांबाज के जज्बे को सलाम किया है।