आज यूपी के गाजीपुर पहुंचे प्रधानमंत्री ने भारत माता की जय के साथ अपना भाषण शुरु किया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस वाले मेरे निर्णय पर सवाल उठा रहे हैं। लेकिन उन्होंने 19 महीने आपातकाल लगाकर इस देश को जेल बना दिया था। मोदी ने कहा कि जब वो छोटे थे कि गरीब कहते थे कि चाय जरा कड़क बनाना, गरीब को कड़क चाय अधिक पसंद है तौ मैने भी निर्णय कड़क लिया। यह गरीब को पंसद आया लेकिन अमीर को नहीं।