मासिक धर्म से जुड़ी मान्यतायें Menstruation & Culture, India

womenaloud 2010-06-24

Views 1

डॉ. शीला गुप्ता, प्रसूति व स्त्री रोग विशेषज्ञ - मासिक धर्म के समय स्त्रियों को जिन वर्जनाओं का पालन करना पड़ता है उनमे से अधिकांश का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. लेकिन हमारी संस्कृति तथा समाज में ऐसी अवधारणा प्रचलित है कि ऐसे समय में स्त्रियों को घरेलू तथा रोजमर्रा के कामों से दूर रहना चाहिये. ये धारणायें सांस्कृतिक तथा धार्मिक विश्वास का हिस्सा हैं. इनकी कोई वैज्ञानिक तथा तथ्यात्मक विवेचना नहीं दी जा सकती क्यूंकि ये किसी के विश्वास के ऊपर निर्भर करता है. Distributed by Tubemogul.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS