पश्चिम बंगाल में टीएमसी से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर की ओर से मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मस्जिद का उद्घाटन करने को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। दरअसल, हुमायूं कबीर ने धमकी भरे लहजे में कहा था कि अगर राज्य प्रशासन उन्हें रोकने का प्रयास करेगा तो उसका व्यापक विरोध होगा। जिसके बाद सियासत गरमा गई है। वहीं एनडीए नेताओं ने मस्जिद के उद्घाटन को लेकर ममता सरकार पर तंज कसा है।
#WestBengalPolitics #HumayunKabir #TMC #MosqueControversy #Murshidabad #MamataBanerjee #BabriMasjidRow #PoliticalTension #NDAvsTMC #IndiaPolitics