पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बंगाल की बदलती डेमोग्राफी पर बड़ा बयान दिया है। आनंद बोस के मुताबिक राज्य में डेमोग्राफिक इम्बैलेंस हो रहा है और इसका डेटा मौजूद है। डेटा अपने आप में सब बयान कर रहा है। उनके मुताबिक राज्य में हिंसा और करप्शन दो कैंसरस ग्रोथ हैं..जिसे जड़ से खत्म करना होगा। राज्यपाल के इस बयान पर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया आई है। केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने राज्यपाल की बात को सही बताया है।
#GovernorCvAnandBose, #WestBengal, #Sir, #Demographicchange