कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी का भारतीय सेना को लेकर दिया गया बयान सुर्खियों में है। रेणुका चौधरी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार आर्मी अफसरों पर जुल्म कर रही है और उन पर सरकार के पक्ष में बोलने का दबाव बना रही है। हालांक, उनका ये बयान थमने का नाम नहीं ले रहा है। एनडीए नेताओं ने उनके बयान को सेना का अपमान बताते हुए रेणुका चौधरी को करारा जवाब दिया है।
#RenukaChowdhury #ArmyControversy #IndianArmy #PoliticalDebate #CongressVsNDA #IndianPolitics #StatementRow #NationFirst #PoliticalBacklash #TrendingNews