कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के बयान ने एक नई बहस छेड़ दी है...मंगलवार को उन्होंने IANS से बातचीत में कहा कि "फौज के लीडर्स पर जुल्म किया जा रहा है, उन्हें जबरदस्ती सरकार के समर्थन में बयान देना पड़ रहा है, ये बहुत खतरनाक है, पहले वहां जाकर देख लीजिए"। रेणुका चौधरी के इस बयान ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। बीजेपी उनके इस बयान पर हमलावर है, बीजेपी इसे सेना का अपमान बताकर रेणुका से माफी मांगने की बात कही है।
#RenukaChoudhary, #RenukachoudharyonIndianArmy, #IndianArmyNews, #MilitaryNews, #RenukaChoudharyonMilitary