फेमस एक्ट्रेस आमना शरीफ ने हाल ही में ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरों की सीरीज को पोस्ट किया है, जिसमें वे इंडियन ट्रडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने लाइट पिंक–बेज टोन का एम्ब्रॉयडेड शरारा सूट वियर किया हुआ है। जिसके साथ आमना ने एक स्मॉल व्हाइट हैंडबैग कैरी किया है। इसके अलावा उन्होंने सटल मेकअप के साथ ज्वैलरी में चूड़ियाँ, रिंग्स, माथे पर टीका और चोकर नेकलेस को पेयर किया। जिससे लुक और भी ट्रडिशनल और अट्रैक्टिव लग रहा है। ओवरऑल इस आउटफिट में आमना का लुक काफी एलिगेंट, रॉयल और फेस्टिव वाइब दे रहा है। सोशल मीडिया उनके इस खूबसूरत और रॉयल अंदाज पर कमेंट, हार्ट इमोजी और हार्ट-आईज इमोजी के साथ अपना प्यार बरसाते नजर आए।
#AamnaSharif #TraditionalLook #ShararaSuit #EmbroideredOutfit #EthnicFashion #IndianAttire #CelebrityStyle #BridalLook #FestiveWear #ElegantStyle #RoyalLook #FashionInspo #EthnicJewelry #ChokerNecklace #TikkaLook #SubtleMakeup #InstagramFashion #TrendingLook #WeddingReady #GlamourStyle #DesiFashion #BeautifulActress #IANS