Bihar Election 2025 में मशहूर शिक्षक Khan Sir ने पटना में वोट डालने के बाद बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जनता को जाति-धर्म नहीं, बल्कि शिक्षा, विकास, रोजगार, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर वोट देना चाहिए। खान सर ने युवाओं से अपील की कि वे लोकतंत्र की इस ताकत का सही इस्तेमाल करें और मतदान जरूर करें। उनका बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक दलों पर तंज के रूप में देखा जा रहा है। देखिए पूरा वीडियो और जानिए खान सर ने क्या कहा।
#KhanSir #BiharElection2025 #BiharChunav #KhanSirStatement #VotingDay #YouthAppeal #BiharNews #ElectionViral #PatnaVotes #IndianElections
~HT.410~ED.276~GR.124~