IANS Exclusive: Palak Muchhal ने Upcoming Film 'अंदाज 2' में अपने Music को लेकर शेयर की खास बातें

IANS INDIA 2025-07-28

Views 9

IANS के साथ फेमस सिंगर पलक मुच्छल ने अपकमिंग फिल्म अंदाज 2 में अपने गानों को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर की। उन्होंने बताया, "जब 'अंदाज 1' बन रही थी तब एज चाइल्ड आरटिस्ट मैं पहली बार सुनील सर से मिली थी। पलक ने कहा, 'अंदाज 2' के गानों को गाना मेरे लिए बहुत स्पेशल बात है।" पलक ने फिल्म डायरेक्टर सुनील दर्शन के काम की तारीफ करते हुए कहा, 'उनके काम करने का तरीका बहुत यूनिक है। उनकी हर फिल्म के गाने मैंने गाए हैं और वहीं उनकी फिल्मों के गानों को बहुत प्यार भी मिला है। सुनील सर के साथ काम करना हमेंशा मेरे लिए सीखने का experience होता है।' पलक ने फिल्म अंदाज 2 के म्यूजिक को praise करते हुए सैयारा फिल्म के म्यूजिक का भी जिक्र किया। इसके आलवा उन्होंने बताया, कि वे पिछले 25 सालों से एक मिशन चला रहीं हैं,जिसका उद्देश्य विकलांग बच्चों के लिए सर्जरी की facilities देना है। पलक ने international collaborations पर भी चर्चा करते हुए कहा, "कि बहुत सारे सेटिंग प्रोजेक्ट्स हैं पाइप लाइन में, I hope उन गानों को भी उतना प्यार और सपोर्ट मिले।"


#PalakMuchhal #Andaz2 #SunielDarshan #BollywoodMusic #SingerLife #ChildArtist #FilmIndustry #IndianCinema #UpcomingMovie #SongRelease #MusicComposition #FilmDirection #ArtisticCollaboration #CharityWork #SocialCause #DisabilitySupport #SurgeryFacilities #MusicalJourney #BollywoodSinger #MusicLovers #NewMusicAlert

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS