swm news: सीवर के साथ पेयजल लाइन भी लीक होने से घरों में पहुंच रहा दूषित पानी

Patrika 2025-07-08

Views 32

सवाईमाधोपुर. नगरपरिषद प्रशासन की अनदेखी केशव नगर में पंचराणा मंदिर के आगे सीवरेज लाइन में लीकेज की समस्या बनी है। इससे घरों में गंदे पानी की समस्या बनी है।
पिछले दो दिन से लगातार बारिश के कारण सीवरेज के चैंबर लीकेज होने से पानी सडक़ों पर फैल रहा है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई बार की लेकिन समस्या तस की तस बनी है।
नलों में आ रहा गंदा पानी
सीवरेज लीकेज ठीक नहीं होने से नलों में भी दूषित पानी आ रहा है। इससे लोगों को भी पीने के पानी के लिए परेशानी हो रही है। पानी में बदबू आने से कई प्रकार की बीमारियां फैलने का अंदेशा बना है। हालात यह है कि लोगों ने इसकी शिकायत नगरपरिषद प्रशासन से की लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे है।

लोगों की जुबानी...

लीकेज से हो रही परेशानी
करीब दस दिन से सीवरेज लाइन में लीकेज है। दो बार सम्पर्क पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करा चुके है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इससे गंदा पानी रोड पर फैल रहा है। इससे आने-जाने में भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सीवरेज की समस्या दूर होनी चाहिए।
अजय गौतम, स्थानीय निवासी केशव नगर

बीमारी का बना है अंदेशा
सीवरेज लाइन लीकेज होने से चैम्बर से ओवरफ्लो होकर गंदा पानी बाहर बह रहा है। इससे कई प्रकार की बीमारियों के फैलने का अंदेशा है। सीवरेज लाइन लीकेज की समस्या का निस्तारण होना चाहिए।
मुकेश नामा, स्थानीय निवासी, केशवनगर

नलों में दूषित आ रहा है
सीवरेज लाइन लीकेज होने से नलों में भी दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। इस बारे में नगरपरिषद को भी शिकायत की लेकिन समस्या दूर नहीं हो रही है। नलों में आ रहे गंदे पानी से बीमारियां फैलने का डर बना है।
रघु शर्मा, दुकानदार, केशवनगर

इनका कहना है...
केशव नगर में पंचराणा मंदिर के आगे सीवरेज लाइन में लीकेज की समस्या का मामला प्रसंज्ञान में है। दो दिनों से बारिश होने से सीवरेज लाइन को ठीक नहीं किया। मंगलवार सुबह मौके पर पहुंचकर पूरी लाइन को ठीक करवाता हूं।
महावीर प्रसाद, सीवरेज इंजीनियर, नगरपरिषद सवाईमाधोपुर

सीवरेज लाइन खबर में वर्जन
लीकेज इनका कहना है...
केशव नगर में जलदाय विभाग की पाइप लाइन में लीकेज का मामला मेरी जानकारी में आया है। इसको सुबह दिखवाता हूं।
बचनसिंह, सहायक अभियंता, सवाईमाधोपुर

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS