swm news...अंसारी मोहल्ले में पेयजल किल्लत, जिम्मेदार बेपरवाह

Patrika 2025-05-04

Views 23K

सवाईमाधोपुर.जलदाय विभाग व विद्युत निगम के अधिकारियों की अनदेखी से शहर के अंसारी मोहल्ले के लोग भीषण गर्मी में पेयजल किल्लत की मार झेल रहे है।
शहर के अंसारी मोहल्ले में पिछले करीब 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। इससे स्थानीय नागरिकों को परेशानियों हो रही है। जल संकट के चलते लोगों केा दूर-दूराज जगहों से पानी भरकर लाना पड़ रहा है।
ठेले, साइकिल व मोटरसाईकिल से ला रहे पानी
अंसारी मोहल्ले के लोगों को ठेले, साईकिल व मोटरसाईकिल पर पानी भरकर लाना पड़ रहा है। वहीं सार्वजनिक नलकूप, हैण्डपंप व पेयजल टंकियों पर भी सुबह से भीड़ नजर आ रही है।
यह बता रहे कारण
पंप ड्राइवर रईस अंसारी ने बताया कि बीते दो सप्ताह से बार-बार हो रही विद्युत ट्रिपिंग के कारण ट्यूबवेल की मोटर पूरी क्षमता से कार्य नहीं कर पा रही है। इससे पानी की आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। समस्या को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे है।
कलक्टर से पानी की समस्या दूर करने की मांग
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि विभागों की यह उदासीनता न केवल प्रशासनिक छवि को नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि हर घर नल से जल जैसी महत्वाकांक्षी सरकारी योजना पर भी सवाल खड़ा कर रही है। लोगों ने जिला कलक्टर से पेयजल किल्लत की समस्या दूर करने की मांग की है।

इनका कहना है...
शहर के अंसारी मोहल्ले में ट््यूबैल ठीक है, यहां बिजली के वोल्टेज कम आ रहे है। इसस बार-बार ट्रिपिंग की समस्या रहती है। ऐसे में जल्द ही विद्युत अधिकारियों से बात कर समस्या दूर की जाएगी।
बच्चनसिंह, सहायक अभियंता शहर, जलदाय विभाग

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS