RJD Foundation Day: भावुक हुए Lalu Yadav, Tejashwi Yadav और Rabri Devi ने क्या कहा | वनइंडिया

Views 9

RJD Foundation Day: पटना (Patna)में राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस समारोह (RJD Foundation Day celebration) में पार्टी के अध्यक्ष (rjd president) लालू यादव (Lalu Yadav) इमोशनल हो गए। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों ने हम पर भरोसा दिखाया है और हम आपको निराश नहीं करेंगे। लालू यादव (Lalu Yadav) ने भावुक अंदाज में कहा कि मैं राबड़ी देवी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मेरा, हमारे परिवार का और पार्टी का ख्याल रखा,आपको बता दें कि आरजेडी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में 13वीं बार लालू यादव को पार्टी का अध्यक्ष चुना गया।वहीं इस मौके पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे गरीबों के वोटिंग अधिकार को छीनना चाहते हैं। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने हुंकार भरते हुए कहा कि आपके कर्ज को ब्याज सहित चुकाया जाएगा। आरजेडी स्थापना दिवस समारोह (RJD Foundation Day celebration) में बिहार की पूर्व सीएम और पार्टी नेता राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने नीतीश सरकार (Nitish Kumar)पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार (bihar) में बेरोजगारी कोई नई बात नहीं है, सरकार ने पिछले 20 सालों में कुछ नहीं किया।

#rjdfoundationday #foundationdayofrjd #laluyadav #tejashwiyadav #rabridevi #rjd #rashtriyajantadalfoundationday #rjdfoundationday2025 #pmmodi #nitishkumar

~HT.410~CO.360~ED.108~GR.124~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS