Manjinder Singh Sirsa ने Delhi में धार्मिक स्थलों के अतिक्रमण को लेकर कही बड़ी बात

IANS INDIA 2025-04-19

Views 3

दिल्ली: दिल्ली में धार्मिक स्थलों को लेकर चलाए गए अतिक्रमण मुक्ति अभियान पर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कानून सबको मानना पड़ेगा। कानून धर्म देखकर के काम नहीं करता, जो अवैध गतिविधि है उसे बंद करना पड़ेगा। जो गैर कानूनी तरीके से सड़कों पर अतिक्रमण करते हैं, मांस, मुर्गे की दुकान लगाते हैं कोई पूछने वाला नहीं है, जो कच्चा मांस सड़कों पर बेचा जा रहा है उसको बंद कराना है। हमारी मुख्यमंत्री सड़क पर उतरकर काम कर रही हैं तो प्रशासन को भी सड़क पर उतरकर काम करना पड़ेगा। हमारे डिपार्टमेंट में केजरीवाल ने बड़ा स्कैम किया लेकिन अभी टीवी पर नहीं बताएंगे कागज लेकर परसों पीसी करेंगे फिर बताएंगे। वहीं पश्चिम बंगाल के हालातों पर सिरसा ने कहा कि मुझे खेद है जब मैं अपने बंगाली भाइयों को देखता हूं, बंगाल और पंजाब का बहुत गहरा संबंध रहा है। मुझे उन पर तरस भी आता है और पीड़ा भी होती है। ममता दीदी ने क्या कर दिया बंगाल का।


#DelhiEncroachment #ReligiousSites #ManjinderSinghSirsa #LawAndOrder #IllegalEncroachments #MeatShopsBan #ArvindKejriwalScam #DelhiPolitics #WestBengalCrisis

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS