दिल्ली: बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं को हजार रुपए देने की बात वह कब से कर रहे हैं। आज तक उन्होंने रुपए दिए नहीं हैं। अरविंद केजरीवाल झूठे आदमी हैं वह ऐसे झूठे वादे कर कर करो करोडों रूपए इकट्ठा करके शीश महल बना सकें। मैं दिल्ली के लोगों को जरूर बताना चाहता हूं सभी को ठग केजरीवाल से बचना होगा। यह वही केजरीवाल है जो कहते थे कि मैं यमुना में हर साल डुबकी लगाऊंगा। यह वही केजरीवाल है जो कहते थे कि मैं एक साधारण से कमरे में रहूंगा वहीं केजरीवाल जो कहते थे कि मैं सुरक्षा नहीं लूंगा यह वही केजरीवाल है जो यह कहते थे कि अगर मेरे मंत्री भ्रष्ट होंगे तो मैं उनको पार्टी से निकाल दूंगा।
#aamaadmiparty #manjindersinghsirsa #aamaadmiparty #arvindkejriwal #maharashtraelection