CBI Raid on Durgesh Pathak: दुर्गेश पाठक के घर CBI Raid से भड़के Sanjay Singh | वनइंडिया हिंदी

Views 12

CBI Raid on Durgesh Pathak: आम आदमी पार्टी (AAP)के नेता दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak)के घर पर सीबीआई(cbi) की टीम ने छापेमारी कर रही है।दरअसल (cbi) सीबीआई ने दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) के खिलाफ विदेशी मुद्रा विनियमन (Foreign Contribution Regulation Act) (FCRA) उल्लंघन का मामला दर्ज किया है,बताया जा रहा है कि इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP)के नेता के आवास पर तलाशी ली गई। AAP के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh)का कहना है कि BJP और मोदी सरकार का गंदा खेल शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले भी आम आदमी पार्टी को खत्म करने के हर प्रयास किए गए। हमारे सबसे बड़े नेता को जेल में डाला। पार्टी के आला नेताओं को जेल में डाला। विधायकों पर फर्जी मुकदमे किए। सांसदों पर फर्जी मुकदमे किए। संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी सदा ही बीजेपी के खिलाफ लड़ती रही है और लड़ती रहेगी। अब फिर उसी तरह की नापाक,गंदी ,घटिया कोशिश की गई। संजय सिंह का कहना है कि पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक के घर धमकाने के लिए सीबीआई (CBI)को भेज दिया।

#cbiraidondurgeshpathak #sanjaysinghoncbiraid #aapleaderdurgeshpathak #aap #cbi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS