Rabri Devi के 'मुंहबोले भाई' के घर CBI Raid | CBI Raid in Bihar | Bihar News | ABPLIVE

Abp Live 2022-08-24

Views 964

नीतीश कुमार ने बीजेपी (BJP) से अलग होकर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाई है. इसमें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री हैं. इस नई सरकार को आज सदन में विश्वासमत हासिल करना है.इस फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी के चार नेताओं के घर आज सीबीआई ने छापा मारा है. राबड़ी देवी के निजी सचिव नागमणि यादव के घर पर भी छापेमारी की गई है. आरजेडी के जिन नेताओं पर सीबीआई का छापा पड़ा है, उनमें सुनील सिंह (Sunil Singh), अशफाक करीम (Ashfaq Kareem), फैयाज अहमद (Fayyaz Ahmad), सुबोध राय (Subodh Rai) शामिल हैं. आइए जानते हैं कि सीबीआई किस मामले में यह कार्रवाई कर रही है. 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS