UP के उत्पादों को GI Tag पर PM Modi ने कही बड़ी बात

IANS INDIA 2025-04-11

Views 6

वाराणसी, यूपी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि काशी तमिल संगमम जैसे आयोजन से एकता का सूत्र निरंतर मजबूत हो रहा है। अब तो यहां एकता मॉल भी बनने जा रहा है। इस एकता मॉल में भारत की विविधता के दर्शन होंगे। भारत के अलग अलग जिलों के उत्पाद यहां एक ही छत के नीचे मिलेंगे। बीते वर्षों में यूपी ने अपना आर्थिक नक्शा और नजरिया भी बदला है। यूपी अब सिर्फ संभावनाओं की धरती नहीं रहा, अब ये सामर्थ्य और सिद्धियों की संकल्प भूमि बन रहा है। आजकल मेड इन इंडिया की हर तरफ गूंज है, आज यहां कई उत्पादों को जीआई टैग दिया गया है। आज यूपी पूरे देश में जीआई टैगिंग में नंबर-1 है।

#PMModi #VaranasiVisit #Development #OneIndia #UnityMall #KashiTamilSangamam #GITaggedProducts #MadeInIndia #UttarPradesh #NewIndia #EconomicGrowth

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS