Purandar Figs को मिला GI Tag, PM Modi ने की किसानों की सराहना

IANS INDIA 2025-03-02

Views 970

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के पुरंदर तालुका से आने वाले पुरंदर अंजीर को इसके अनोखे स्वाद, आकार और बनावट के लिए जीआई टैग मिला है। पीएम मोदी ने किसानों की तारीफ की जो इस आयरन और मैग्नीशियम से भरपूर फल को उगाते हैं जिसकी खेती 14वीं शताब्दी से हो रही है। 12 किसानों द्वारा शुरू की गई पुरंदर हाईलैंड्स इसे पोलैंड, मध्य पूर्व और यूरोप में निर्यात करती है जिसमें जीआई टैग वाला अंजीर जूस भी शामिल है। किसान संदीप जैविक खाद से सालाना 5 लाख रुपये कमाते हैं वहीं सुपरवाइज़र रूपाली कदलाग उपयुक्त जलवायु और निर्यात मंच को सफलता का श्रेय देती हैं।

#PurandarFig #GITag #Pune #FarmersPride #Export #FigJuice #OrganicFarming

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS