swm news...यहां वितरण के अभाव में धूल फांक रही बेटियों की साइकिलें

Patrika 2025-01-25

Views 3

सवाईमाधोपुर. प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही बेटियों की साइकिल का कलर भी बदल जाता है। कांग्रेस कार्यकाल में सरकारी स्कूलों की पात्र नवीं में अध्ययनरत बेटियों की साइकिल का रंग काला था जबकि गत वर्ष भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही बेटियों की साइकिल का रंग भगवा कर दिया है। ऐसे में अब भी छह दर्जन साईकिलों का वितरण का इंतजार है। इसमें काली व भगवा दोलों कलर की साइकिलें शामिल है।
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व विद्यालयों से अधिक दूरी के कारण होने वाली परेशानियों के चलते बालिकाओं के बीच में पढ़ाई छोडऩे की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सरकार से साईकिल योजना संचालित की जा रही है। इस योजना में कक्षा 9 में प्रवेश करने वाली छात्राओं को साईकिल का नि:शुल्क वितरण किया जाता है।
कबाड़ हो रही 80 साइकिले
उधर, शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में भगवा रंग बदलने के बाद पूर्व की काले रंग की 80 साईकिलों को अब तक वितरण का इंतजार है। जिला मुख्यालय पर शहर के राजकीय उमावि शहर में 76 एवं खण्डार में 4 साईकिले विद्यालयों में रखी धूल फांक रही है। शहर के राजकीय उमावि शहर में 76 साइकिले को अलग-अलग कक्षों में रखा हुआ है। इसमें एक कक्ष में कुछ साईकिले रखी है। इसमें सूखी लकडिय़ों का ढेर लगा है। ऐसे में कक्ष में रखी साईकिलें धूल फांक रही है।
राजनीति की भेंट चढ़ रही योजना
राजस्थान में वर्ष 2007-08 से शुरू की गई साइकिल वितरण योजना सरकार बदलने के साथ ही राजनीति की भेंट भी चढ़ी है। सरकार बदलने के साथ ही साइकिलों का रंग भी बदलता जा रहा है। कांग्रेस सरकार साइकिलों पर काला रंग तो भाजपा सरकार आते ही साईकिलों का रंग भगवा कर दिया जाता है। वर्तमान में भाजपा सरकार है तो इस बार भगवा रंग की साइकिलों का वितरण किया गया।

इनका कहना है...
जिले में 80 काले व भगवा रंग की साईकिलों का वितरण होना शेष है। साईकिलों को ठीक करवाकर जैसे-जैसे मांग आती जा रही है, हम वितरण करते जाएंगे।
एजाज अली, अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी, सवाईमाधोपुर

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS