Viksit Bharat के सफर में Tourism sector के बड़ा योगदान : PM Modi

IANS INDIA 2025-01-13

Views 3

सोनमर्ग ( जम्मू-कश्मीर ) - पीएम मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर से सोनमर्ग को जोड़ने वाली जेड मोड टनल का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत की राह में पर्यटन क्षेत्र का बड़ा योगदान है। इस दौरान उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 42 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। बेहतर कनेक्टिविटी के चलते जम्मू-कश्मीर के अनछुए इलाकों तक भी पर्यटक पहुंच पाएंगे। बीते दस सालों में जम्मू-कश्मीर में अमन और तरक्की का जो माहौल बना है उसका फायदा हम पहले ही टूरिज्म सेक्टर में देख रहे हैं।

#TOURISM #PMMODI #CONNECTIVITY #SONMARG #ZMORHTUNNEL

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS