नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025 को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब देश के सामने खाद्य से संबंधित संकट था। देश के किसानों ने संकल्प लिया और भारत को खाद्यान्न संकट से मुक्त किया। जब आप पैदा भी नहीं हुए थे तब 'पीएल 480' नामक गेहूं हुआ करता था। गेहूं लाना बहुत बड़ा काम माना जाता था। लेकिन अब हम उस संकट से उबर चुके हैं। बड़े सपने देखना, बड़े संकल्प लेना और उन्हें सही समय पर पूरा करना असंभव नहीं है। किसी भी देश को आगे बढ़ने के लिए बड़े लक्ष्य तय करने ही पड़ते हैं।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #viksitbharat #viksitbharatyoungleadersdialogue #viksitbharatyouth #delhinews