Alliance को लेकर Mukhtar Abbas Naqvi ने Congress और AAP पर साधा निशाना

IANS INDIA 2025-01-10

Views 7

दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि डेमोक्रेसी को डायनेस्टी का डिज्नीलैंड और प्रजातंत्र को परिवार तंत्र का पिकनिक पड़ाव जबतक कुछ लोग समझते रहेंगे तब तक इसी तरह से छूमंतर होते रहेंगे। कांग्रेस का सुरूर और सनक उसे खुद ले डूबा है। जहां तक सवाल है गठबंधन का तो कांग्रेस पार्टी का कभी भी गठबंधन डीएनए रहा ही नहीं है, ऐसा कोई सगा नहीं जिसको उसने ठगा नहीं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि झाडू की मंडली और झांसे की कुंडली वाले लोग आज भी इस बात का अच्छी तरह से अहसास कर चुके हैं कि उनकी हार और विदाई का बैंड बाजा बज चुका है। अब कितने दिन झांसा दोगे, कितने दिन झूठ बोलोगे ये सब एक्सपोज हो चुका है।

#mukhtarabbasnaqvi #congress #rahulgandhi #aamaadmiparty #delhielection #indialliance

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS