swm...सडक़ सुरक्षा माह अभियान बना ‘खानापूर्ति’, नियमों की धज्जियां उड़ा रहे वाहन चालक

Patrika 2025-01-07

Views 71

सवाईमाधोपुर. जिला परिवहन विभाग की ओर से भले ही राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह अभियान चलाया जा रहा हो मगर यह अभियान केवल खानापूर्ति ही साबित हो रहा है। एक जनवरी से अभियान की शुरूआत हो चुकी है लेकिन शहर में जागरूकता को लेकर कोई कार्यक्रम शुरू नहीं हो पाए है।
इन दिनों जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह चल रहा है। पुलिस और परिवहन विभाग लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने का दावा कर रहे है लेकिन शहर में नियम ताक पर रख पर लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। अधिकारी नियमों का पालन कराने के लिए गंभीर नजर नहीं आ रहे है।
बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के चला रहे वाहन
यातायात पुलिस के लाख दावे के बावजूद भी यातायात नियमों का पालन नहीं हो रहा है। हालत यह है कि शहर के कई चौराहों पर राहगीरों को जाम से जूझना पड़ता है। लोग बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए वाहनों को चलाते हुए देखे जा सकते है। शनिवार को पत्रिका टीम ने कलक्ट्रेट सहित प्रमुख चौराहे पर पड़ताल की तो यातायात नियमों के पालन कराने का दावा करने वाले अधिकारियों की पोल खुलती नजर आई।
कार्रवाई से बचती नजर आ रही यातायात पुलिस
जिला मुख्यालय पर लोग यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है लेकिन यातायात पुलिस कार्रवाई से बचती नजर आ रही है। परिवहन विभाग ने बजरिया में अम्बेडकर सर्किल पर केवल राष्ट्रीय सुरक्षा माह का अभियान का बैनर इतिश्री पूरी कर ली है। शनिवार को अभियान के चौथे दिन कलक्ट्रेट, अम्बेडकर सर्किल, हम्मीर सर्किल, आलनपुर सहित कई जगहों पर दुपहिया व चौपहिया वाहन चालक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे थे लेकिन इनको रोकने व टोकने वालों कोई नहीं था।
पुलिस के सामने से गुजरी बाइक पर चार सवारियां
जिला मुख्यालय पर हम्मीर सर्किल पर यातायात पुलिस का स्थाई रूप से गुमठी बनी है। यहां यातायात पुलिसकर्मी बैठे भी रहते थे। इसके बावजूद शनिवार को गुमठी के पास से बाइक पर एक नहीं बल्कि चार व तीन सवारियां बिना हेलमेट के दौड़ते नजर आई। वहीं जिला कलक्ट्रेट, अम्बेडकर सर्किल सहित कई स्थानों पर भी बाइक पर बिना हेलमेट के तीन सवारियां बैठी दिखी। लेकिन इन पर कार्रवाई तो दूर समझाइश तक नहीं हुई।

इनका कहना है...
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा अभियान शुरू हो चुका है। पहले दुपहिया व चौपहिया वाहन चालकों से समझाइश की जा रही है। प्रमुख चौराहों पर बैनर लगाकर यातायात नियमों की पालना का संदेश दिया जा रहा है। नियमों की पालना नहीं करने पर वाहन चालकों को पाबंद कर कार्रवाई की जाएगी।
पुन्याराम मीणा, जिला परिवहन अधिकारी, सवाईमाधोपुर

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS