swm...सर्दी के चलते स्कूलों में 11 जनवरी तक बढ़ाई छुट््टी

Patrika 2025-01-06

Views 35

सवाईमाधोपुर. कड़ाके की सर्दी, शीतलहर व कोहरे को देखते हुए जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने जिले में संचालित राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा पहली से 8 कक्षा तक के विद्यार्थियों का 7 जनवरी से 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।
जिला कलक्टर ने सोमवार शाम को एक आदेश जारी कर आगामी दिनों में तापमान गिरने से सर्दी का प्रकोप बढऩे व शीत लहर की अधिक संभावना के मद््देनजर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा को जिले में कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों का 7 जनवरी से 11 जनवरी तक अवकाश करने के निर्देश दिए है। इस दौरान अध्यापक एवं स्टाफ नियमित उपस्थित रहेंगे। निर्देशों की अवहेलना करने वाले राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
नौनिहालों को मिलेगी राहत
जानकारी के अनुसार दिसंबर 2024 की सर्दी और कोहरा होने के साथ सरकारी स्कूलों में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया था। ऐसे में छह जनवरी को गुरूगोविंद सिंह जयंती होने से अवकाश रहा। ऐसे में सात जनवरी से स्कूल खुलने थे लेकिन सर्दी का प्रकोप बढऩे से जिला कलक्टर ने 11 जनवरी तक अवकाश घोषित कर नौनिहालों को राहत दी है।
न्यूनतम 9 डिग्री रहा तापमान
जिला मुख्यालय पर सोमवार को न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले एक सप्ताह से अधिक मौसम ठंडा बना हुआ है। शीतलहर के साथ गलन वाली सर्दी का भी असर रहा। कोहरा छाया रहा व शाम को भी गलन रही।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS