CM Atishi की गिरफ्तारी और वोट काटने के आरोपों पर Virendra Sachdeva का पलटवार

IANS INDIA 2024-12-29

Views 8

दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि ट्रांसपोर्ट विभाग दिल्ली की सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने की साजिश रच रहा है। केजरीवाल के इस आरोप पर बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूछा दिल्ली में सरकार किसकी है? उस सरकार की मुखिया दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी हैं और उन्हीं पर अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उनकी सरकार का एक विभाग इंक्वायरी कर रहा है और कभी भी आतिशी को गिरफ्तार किया जा सकता है। मुख्यमंत्री का यह विभाग खुद स्पष्टीकरण दे रहा है कि हमारी मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई जांच नहीं चल रही है। अब अरविंद केजरीवाल बताइए कि वह उसे अधिकारी के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे? वहीं केजरीवाल द्वारा बीजेपी पर वोट काटने के आरोप पर उन्होने कहा, “दिल्ली में अवैध वोट बनवाने का काम आम आदमी पार्टी की सरकार और केजरीवाल कर रहे हैं। इसके सबूत हमने चुनाव आयोग को भी दिए हैं, चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। यह बड़ी गहरी साजिश है दिल्ली को दहलाने की। दिल्ली के अस्तित्व को खराब करने की है और इन सबके पीछे मास्टरमाइंड अरविंद केजरीवाल है।”


#Delhi #DelhiBJP #VirendraSachdeva #delhiassemblyelection #ArvindKejriwal #delhielection #cmatishi #transportdepartment #election #aapvsbjp #ArvindKejriwal

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS