Delhi में पेड़ काटने के आदेश को लेकर Gopal Rai पर Virendra Sachdeva ने किया पलटवार

IANS INDIA 2024-07-05

Views 5

दिल्ली में पेड़ काटने को लेकर मंत्री गोपाल राय के दावे पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आईएएनएस को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस जगह पेड़ कटे हैं उसकी परमिशन गोपाल राय और केजरीवाल ने साइन करके दी है। जनवरी में फाइल भेजी जाती है। उसके बाद ये फाइल एलजी को भेजी जाती है। ये चाहते हैं कि केजरीवाल को जमानत मिले लेकिन उनको जमानत नहीं मिल रही है। ये लोग एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति पर आरोप लगा रहे हैं। अगर आप ने पेड़ काटने की परमिशन दी है तो फिर बोलते क्यों नहीं। इन्होंने दिल्ली को गर्त में डालने का काम किया है। अब इस मामले के लिए केजरीवाल के मंत्री इस्तीफा दें और माफी मांगे।

#virendrasachdeva #delhibjp #bjp #aapgovernment #delhigovernment #gopalrai #saurabhbhardwaj #arvindkejriwal

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS