Belagavi अधिवेशन में देश का गलत नक्शा दिखाने को लेकर Congress पर भड़के Acharya Pramod Krishnam

IANS INDIA 2024-12-26

Views 11

गाजियाबाद: कांग्रेस छोड़ चुके कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने संभल में 19 महत्वपूर्ण प्राचीन कूपों में से एक मिलने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि संभल एक प्रामाणिक और ऐतिहासिक स्थान है, भगवान कल्कि का अवतार संभल में होगा जब अवतार होता है तो चमत्कार भी होते हैं नए-नए कूप मिल रहे हैं। नई-नई बावड़ी मिल रही है अभी तो जितनी भी खुदाई होगी ऐसी चीजें मिलेंगी यह भगवान के होने के पहले के इशारे हैं उन लोगों को समझने की जरूरत है जो लोग अंधे होकर समझ नहीं पा रहे हैं। वहीं कांग्रेस के बेलगावी अधिवेशन में भारत का गलत नक्शा दिखाए जाने, दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की तकरार और सुप्रिया सुले के ईवीएम को लेकर बयान पर भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

#acharyapramodkrishnam #sambhal #lordkalki #congress #aamaadmiparty #delhielection

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS