Congress leader Shashi Tharoor, who is often in discussions, is once again in the headlines. He shared a picture of the 'Save India rally' on his Twitter, showing the wrong map of India. Twitter users are trolling them with this map. Actor Farhan Akhtar also posted a wrong map of India on Twitter. He had to apologize when the dispute escalated. Now it will have to be seen what explanation Shashi Tharoor will give regarding this map.
अक्सर चर्चाओं में रहने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने 'भारत बचाओ रैली' की एक तस्वीर अपने ट्विटर पर शेयर की है जिसमें भारत का गलत नक्शा दिख रहा है. ट्विटर यूजर्स उन्हें इस नक्शे को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. अभिनेता फरहान अख्तर ने भी भारत का एक गलत नक्शा ट्विटर पर पोस्ट कर दिया था. विवाद बढ़ने पर उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी. अब देखना ये होगा कि शशि थरूर इस नक्शे को लेकर क्या सफाई देंगे.
#ShashiTharoor #FarahanAkhtar #WrongMapOfIndia