दिल्ली: नई दिल्ली के भारत मंडपम में वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं उन परिस्थितियों को याद करना चाहूंगा जब वीर साहिबजादों ने बलिदान दिया था। आज की युवा पीढ़ी के लिए ये जानना उतना ही जरूरी है। उन घटनाओं को बार बार याद किया जाना भी जरूरी है। 325 साल पहले के वो हालात, 26 दिसंबर का वो दिन जब छोटी उम्र में हमारे साहिबजादों ने अपने प्राणों की आहूति दे दी। आयु कम थी लेकिन उनका हौसला आसमान से भी ऊंचा था। साहिबजादों ने मुगल सल्तनत के हर लालच को ठुकराया, हर अत्याचार को सहा जब वजीर खान ने उन्हें दीवार में चिनवाने का आदेश दिया तो साहिबजादों ने उसे पूरी वीरता से स्वीकार किया।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #veerbaaldiwas #sahibjade #bharatmandapam #newdelhi