कारगिल विजय दिवस के आज 25 साल पूरे हो गए हैं. कारगिल युद्ध भारत की जीत की याद दिलाता है और बहादुरी से लड़ने वाले सैनिकों के बलिदान का सम्मान करता है।आज ही के दिन हमारे वीर सपूतों ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को धूल चटाई थी। वीरों की याद में आज देश भर में कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख के कारगिल पहुंचे हैं इस दौरान पीएम मोदी ने द्रास में कारगिल युद्ध के शहीदों की याद में बनाए गए कारगिल वॉर मेमोरियल में वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी । बता दे की 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने कारगिल की चोटियों पर फिर से कब्जा कर लिया था, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया। इस जीत के बाद, भारत सरकार ने 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में घोषित किया।
#KargilVijayDiwas #pmmodi #ladakh