पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 71 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह शामिल हुए। इस अवसर पर बिहार के 821 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है 2047 में विकसित भारत बनाने का, आत्मनिर्भर भारत बनाने का। उसमें सबसे बड़ा योगदान युवा शक्ति का है। अगर युवा शक्ति मजबूती के साथ देश निर्माण में लगेंगे तो आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत बनाने का सपना साकार होगा। इसलिए प्रधानमंत्री जी जो सरकारी विभागों में नौकरियों में रोजगार की परंपरा को प्रारंभ की है। वह लगातार जारी है। सिर्फ रोजगार सरकारी सेवाओं के माध्यम से नौकरी नहीं होते हैं। रोजगार के कई और प्रयास उठाया गया है।
#pmnarendramodi #rojgarmela #newjobs #governmentjobs #patna #lalansingh #biharnews