Former Prime Minister Manmohan Singh on Thursday launched a scathing attack on Prime Minister Narendra Modi accusing the BJP-led government of all-round failure leading to agrarian crisis, economic turmoil and deteriorating ties with neighbouring countries.Manmohan Singh was speaking at the launch of Congress leader Kapil Sibal's book "Shades of Truth — A Journey Derailed."
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर एक बार फिर से हमला किया.कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की किताब ‘शेड्स ऑफ ट्रुथ’ के विमोचन के मौके पर मनमोहन सिंह ने कहा- मोदी सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया. मोदी सरकार ने 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन देश के युवा आज भी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं. मनमोहन ने कहा कि सरकार जो आंकड़े दे रही है. हकीकत उससे कहीं अलग है. और क्या कुछ कहा पूरी जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें
#ModiGovernment #ManmohanSingh #2CroreJobs