पानीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11 दिसंबर को बीमा सखी योजना का शुभारंभ करने के बाद सकारात्मक परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं। बीमा सखी योजना आरंभ होने से घर बैठी महिलाओं, पोस्ट ग्रेजुएट व ग्रेजुएट पास बेटियों को मानो पंख लग गए हैं। अधिकतर महिलाएं पोस्ट ग्रेजुएट व ग्रेजुएट छात्राएं एलआईसी के कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंच रही हैं। महिलाओं व छात्राओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीमा सखी योजना का शुभारंभ करने के बाद घर बैठी महिलाओं को काफी लाभ होगा महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी। वहीं ग्रेजुएट पास छात्राओं ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और पढ़ाई का खर्च भी हम खुद उठा सकते हैं। एलआईसी विकास अधिकारी कृष्ण बेनीवाल ने बताया कि हर रोज कई महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन करवाने आ रही हैं। बेनीवाल ने जानकारी दी कि अभी तक 150 से अधिक महिलाएं बीमा सखी योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुकी हैं।
#bimasakhiyojana #lic #panipat #womenscheme #bimasakhilic #pmmodi #centralgovernmentscheme #licscheme