संसद(Parliament) के शीतकालीन सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच ‘बयानों का संग्राम’ जारी है। इसी बीच आज लोकसभा में संविधान को लेकर चर्चा शुरू हुई..रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) ने इसकी शुरुआत की..इसके बाद विपक्ष की तरफ से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandh)ने मोर्चा संभाला..ये संसद में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandh) का पहला भाषण था। इस दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandh) ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रियंका गांधी ने कहा कि देश डर का माहौल बनाया जा रहा है..और बनी बनाई सरकारों को गिराने की साजिश हो रही है
#parliamentsession #Constitution #18thloksabhasession #WinterSession2024 #parliamentsession #WinterSession2024 #18thloksabhasession #priyankagandhi#AkhileshYadav
~PR.85~HT.336~GR.121~