Priyanka Gandhi Loksabha Speech: constitution और caste census पर MODI सरकार पर हमला| वनइंडिया हिंदी

Views 19

लोकसभा (Loksabha)में संविधान पर चर्चा करते हुए कांग्रेस सांसद(Congress MP) प्रियंका गांधी ( (Priyanka Gandh)ने मोदी (Modi)सरकार पर जमकर निशाना साधा..उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव(Loksabha Election) में ये नतीजे नहीं आए होते तो ये लोग संविधान (constitution) बदले का काम शुरू कर देते..वहीं आज सत्ता पक्ष के लोग संविधान-संविदान बार-बार इसलिए कह रेह हैं..क्योंकि इस चुनाव में ये जान गए हैं कि देश की जनता ही इस संविधान को सुरक्षित रख सकती है..ये लोग इस चनाव में हारते-हारते जीतने से ये जान गए हैं कि संविधान (constitution) बदलने की बात इस देश में नहीं चलेगी। आज जनता की मांग है कि जाति जनगणना हो प्रियंका गांधी ( (Priyanka Gandh)ने कहा कि इस देश के लिए जाति जनगणना जरूरी है।उन्होंने कहा कि जब हमने जाति जनगणना की बात की तो ये कहने लगे भैंस चुरा लेंगे..मंगलसूत्र चुरा लेंगे...इनका ये जवाब था।

#parliamentsession #Constitution #18thloksabhasession #WinterSession2024 #parliamentsession #WinterSession2024 #18thloksabhasession #priyankagandhi#AkhileshYadav

~HT.178~CO.360~ED.110~GR.125~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS