स्वर्णनगरी जैसलमेर सहित मरुस्थलीय जिले में सर्दी ने आखिरकार जोर पकड़ लिया है। बीती रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही, जब न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री तक लुढक़ गया। इस सर्दी के मौसम में ऐसा पहली बार हुआ है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के स्तर से नीचे गिरा वहीं सोमवार का दिन भी इस सीजन में सबसे सर्द रहा। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री रिकॉर्ड किया। जो एक दिन पहले 25.0 था और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सै. रहा था। सोमवार को दिन में सर्द हवाओं से वातावरण में ठंडक कायम रही और धूप से तल्खी नदारद थी।