Parliament Session Updates: संसद के शीतकालीन सत्र (winter session of parliament) का शुक्रवार को नौवां दिन है। विपक्षी सांसदों ने एक बार फिर से सदन परिसर में हाथ में संविधन की काफी और मुंह पर काला मास्क लगा कर अनोखा प्रदर्शन किया.. इस दौरान मास्क पर लिखा था की मोदी अडानी एक हैं .. जिसके बाद लोकसभा में विपक्ष के व्यवहार पर लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker)ओम विड़ला (Om Birla) भड़क गए और उन्हों ने कार्रवाही स्थगित कर दी...वैसे संसद की पिछली कार्यवाहियों में संभल हिंसा (Sambhal violence), मणिपुर हिंसा (Manipur violence), किसानों की मांग (farmers' demands) का मुद्दा और अडाणी (Adani )मामला सबसे ज्यादा चर्चा में रहा।
#parliamentsession #loksabha #rajyasabha #adani #parliamentwintersession session #loksabhaspeakerombirla
~PR.338~HT.336~GR.122~