अडानी (Adani)मुद्दे पर ससंद परिसर में विपक्ष(INDIA) ने प्रदर्शन किया। इसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi),प्रियंका गांधी (Prianka Ghandhi)भी शामिल हुए। वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी (BJP)ने विपक्ष पर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh)ने इसे नौटंकी बताया.. गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने विपक्ष के विरोध प्रदर्शन पर कहा कि "बेहतर होता कि खुद को विपक्ष का नेता कहने वाले राजनीतिक नौटंकीबाज राम जन्मभूमि मंदिर की परिक्रमा करते... जो लोग यहां राजनीतिक ड्रामा कर रहे हैं, बेहतर होता कि वे राजघाट पर जाकर बैठते।वहीं बीजेपी सांसद(BJP MP) दिनेश शर्मा(Dinesh Sharma) ने कहा कि "राहुल गांधी हाथ में संविधान की किताब लेकर संविधान तोड़ने की बात कर रहे थे...उनका काम वहां (संभल) जाना नहीं था, दरअसल उन्हें अपना फोटो सेशन पूरा करना था।
#india #protestoverAdanimatter #rahulgandhi #Priyanka #congress #gautamadani #pmmodi #Parliament #bjp
Also Read
'राहुल गांधी अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के एजेंडे का हिस्सा', अडानी मामले पर भाजपा का कांग्रेस पर तंज :: https://hindi.oneindia.com/news/india/bjp-takes-jibe-at-rahul-gandhi-over-adani-case-1170127.html
'मोदी-अडानी एक हैं' राहुल-प्रियंका गांधी संसद में पहनकर पहुंचे ये खास जैकेट, प्रदर्शन के बीच खूब हो रही चर्चा :: https://hindi.oneindia.com/news/india/modi-adani-ke-hain-jackets-worn-rahul-priyanka-gandhi-in-protest-in-parliament-1170055.html
'मुस्लिम वोट पाने की राजनीति', संभल नहीं जा सके राहुल-प्रियंका, बीजेपी ने यूं लिया आड़े हाथ :: https://hindi.oneindia.com/news/india/politics-of-winning-muslim-votes-bjp-criticises-rahul-gandhi-and-priyanka-gandhi-sambhal-visit-1169545.html