दिल्ली: अरविंद केजरीवाल के 2 दिन में बीजेपी का पर्दाफाश करूंगा वाले बयान पर बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को मुझे याद कराना पड़ेगा कि वो ऐसे बहुत बड़े-बड़े दावे करते रहते हैं पर वह दावे इसलिए करते है क्योंकि वो अपनी जवाबदेही से जनता का ध्यान हटाना चाहते हैं। सुखबीर सिंह बादल पर पंजाब में हुए हमले को लेकर बांसुरी स्वराज ने कहा कि कल जो जानलेवा हमला माननीय सुखबीर सिंह बादल जी पर हुआ वह भी पवित्र स्वर्ण मंदिर के परिसर में, यह दिखाता है कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में आई है तब से पंजाब में कंप्लीट ब्रेकडाउन ऑफ लॉ एंड ऑर्डर है।
#bansuriswaraj #bjp #delhibjp #arvindkejriwal #aamaadmiparty #punjab #sukhbirsinghbadal