दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जंतर-मंतर से 'जनता की अदालत' में आरएसएस और बीजेपी से सवाल पूछे हैं। बीजेपी सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने केजरीवाल पर पलटवार किया है और कहा है कि उन्हें आरएसएस के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान केजरीवाल रामलीला मैदान में बैठे थे और लंबी-चौड़ी बातें की थीं। उन सब बातों का केजरीवाल ने मटियामेट कर दिया। अन्ना हजारे उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। केजरीवाल सोने के बन जाएं फिर भी अन्ना उन्हें माफ नहीं करेंगे। जनता की अदालत लगाने का उन्हें अधिकार नहीं है।
#ArvindKejriwal #JantaKiAdalat #AamAadmiParty #YogenderChandoliya #BJP #RSS #Delhi