Bhopal Gas Tragedy: पीड़ित परिवारों ने निकाली रैली,मोदी सरकार पर लगाए कैसे आरोप | वनइंडिया हिंदी

Views 22

भोपाल गैस कांड(Bhopal Gas Tragedy) के पीड़ित परिवारों ने मुआवजे की मांग को लेकर भोपाल (Bhopal)में रैली निकाली। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार पर डाउ केमिकल कंपनी से सांठगांठ करने का आरोप भी लगाया। वनइंडिया ने गैस पीड़ितों से बात की..इस दौरान पीड़़ित परिवारों ने मुआवजा और बाकी सुविधाएं नहीं मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि कम से कम 5 लाख का मुआवजा मिले। आपको बता दें कि 2-3 दिसंबर 1984 की मध्य रात्रि को भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड फैक्टरी से जहरीली मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) गैस का रिसाव हुआ था, जिसमें 5,479 लोग मारे गए थे और पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए थे। ये विश्व की सबसे भयंकर औद्योगिक त्रासदियों में से एक है। इसके पीड़ित आज भी तिल तिल कर मौत के मुंह में समा रहे हैं।

#BhopalGasTragedy#bhopalnews#gasleak#MPNews#MadhyaPradesh#BhopalGasTragedyVictims

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS