भुवनेश्वर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। भुवनेश्वर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ। पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "हमें हर झूठ को बेनकाब करना है। सत्ता के ये भूखे लोग जनता से सिर्फ झूठ बोलते आए हैं। जब इनका एक झूठ लोगों पर काम नहीं करता तो उससे बड़ा दूसरा झूठ गढ़ते हैं। ये अपने कार्यकर्ताओं को भी झूठा दिलासा देने के लिए यही कर रहे हैं। 2019 में जो चौकीदार उनके लिए चोर था, 2024 आते-आते वो ईमानदार हो गया और एक बार भी चौकीदार को गाली नहीं पड़ी...।"
#PMModi #NarendraModi #Odisha #Bhubaneshwar #BJP #Congress #PMModi #BhubaneshwarRally