Congress National Spokesperson Meem Afzal hits out at Prime Minister Narendra Modi on his 'protest against Pakistan' statement. He said that the Congress is protesting against the unconstitutional act, not against the minorities.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मीम अफ़ज़ल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान वाले बयान का विरोध किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं बल्कि असंवैधानिक कृत्य का विरोध कर रही है।उन्होंने कहा कि नियम को तोड़ते हुए कानून बनाया जिसका हम विरोध कर रहे हैं...कांग्रेस नेता मीम अफजल ने कहा कि कहा कि पीएम ने सिर्फ पाकिस्तान का नाम क्यों लिया,,अफगानिस्तान और बांग्लादेश का नाम कियों नहीं लिया
#PMModi #MeemAfzal